मारुति जल्द लाएगी देसी इलेक्ट्रिक कार, भारत में ही बनेंगी ईवी और बैटरी, जानें कब तक होगी लॉन्च

 

मारुति जल्द लाएगी देसी इलेक्ट्रिक कार, भारत में ही बनेंगी ईवी और बैटरी, जानें कब तक होगी लॉन्च

सुजुकी ने भारत में इलेक्ट्रिक कार और उनकी बैटरी बनाने के लिए बड़ा निवेश किया है। साल 2025 तक गुजरात स्थित नई मारुति सुजुकी प्लांट में देसी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण शुरू हो जाएगा। अब तक भारत में एक भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च न करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी आने वाले समय में इस सेगमेंट में काफी कुछ करने की तैयारी में है और टाटा मोटर्स को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार है। देखें डिटेल।

 
Maruti Electric Car Launch India

हाइलाइट्स

  • जापानी पीएम के भारत दौरे के दौरान अहम करार
  • गुजरात में बना मारुति सुजुकी ईवी मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट
  • भारत समेत दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों की बंपर डिमांड
  • Adv: मेगा इलेक्ट्रॉनिक डेज़- स्मार्ट वॉच, टैबलेट, लैपटॉप और मॉनिटर पर क्रेज़ी डील
नई दिल्ली।
Maruti Electric Car Launch India:
 भारत में इलेक्ट्रिक वीइकल्स का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और इसी के साथ देसी-विदेशी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारें भी उतनी ही तेजी से इंडियन मार्केट में प्रवेश कर रही हैं। फिलहाल, टाटा मोटर्स, ह्यूंदै मोटर्स और एमजी समेत और भी बड़ी-बड़ी कंपनियों की इलेक्ट्रिक कारें हैं, लेकिन देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने अब तक एक भी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च नहीं की है। अब मारुति सुजुकी की तरफ से बड़ी खबर ये आ रही है कि साल 2025 तक भारत में ही मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही बैटरी का भी प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा और इसके लिए गुजरात में सुजुकी का प्लांट स्थापित करने की प्रकिया भी शुरू हो चुकी है।


ये भी पढ़ें-मारुति स्विफ्ट ने बाकी कारों को पीछे छोड़ा, देखें आपके बजट में MSIL की कौन सी कार फिट बैठती है?

भारत में जापानी कंपनी सुजुकी का बड़ा निवेश
हाल ही में सुजुकी का गुजरात सरकार से करार हुआ है और इसके तहत सुजुकी 10,440 करोड़ रुपये की लागत से अहमदाबाद के आसपास एक बड़ा मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करेगी, जहां इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही उनकी बैटरी का भी उत्पादन होगा। माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी की पहले देसी इलेक्ट्रिक कार साल 2025 तक इंडियन मार्केट में आ जाएगी और एसयूवी सेगमेंट की यह ईवी 20 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में लॉन्च हो सकती है। कंपनी की योजना है कि भारत मारुति सुजुकी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों का मैन्यूफैक्चरिंग हब बनेगा और यहां तैयार इलेक्ट्रिक कारें अन्य देशों में एक्सपोर्ट की जाएंगी। बीते दिनों जापान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान यह करार हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

Business Ideas : ग्रामीण युवा सिर्फ 10 हज़ार रुपये की लागत में शुरू करें मुनाफे के ये बिज़नेस, होगी बंपर कमाई

टॉप 10 ऑनलाइन बिजनेस आइडिया, बिना पैसे लगाए कर सकते हैं अच्‍छी कमाई , What are the top 10 most profitable businesses in India?

kia ev car in india