अपने गंदे-बदबूदार मोज़ों को बेचकर हजारों रुपए कमाता है ये युवक

जिन गंदे-बदबूदार मोज़ों को देखकर उन्हें फटाफट धोने का ख्याल आता है, एक शख्स उन्हीं को ऑनलाइन बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा रहा है. अब तक आपने महिलाओं को अपने पहने हुए कपड़ों को बेचकर पैसे कमाते हुए देखा होगा लेकिन बिली जो ग्रे नाम का मर्द भी अपने पहने हुए मोज़ों को ऑनलाइन अच्छी कीमत पर बेचता है. 25 साल के बिली जो ग्रे को इस तरह के बिजनेस का बिल्कुल अंदाज़ा नहीं था, जब तक कि Only Fans Page पर नहीं आए. यहां आकर ही उन्हें पता चला कि इस्तेमाल किए हुए मोज़े बेचकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं. अब वे अपने अनोखे बिजनेस से हर महीने 1 से डेढ़ लाख रुपये आराम से कमा लेते हैं. बिली जो ग्रे के मुताबिक वे गंदे मोज़ों को £10 से £30/ जोड़े में आराम से बेच देते हैं. अगर वे 12 मोज़े एक हफ्ते में बेचते हैं तो भारतीय मुद्रा में उन्हें कम से कम 12000 और ज्यादा से ज्यादा 30000 रुपये आराम से मिल जाते हैं और महीने भर में वे एक से डेढ़ लाख रुपये कमा लेते हैं. लंदन के चेल्सिया में रहने वाले बिली एक मोज़े को कुछ दिनों तक पहनने के बाद उसे ज़िप लॉक बैग में पैक करके कस्टमर्स को भेज देते हैं. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें कई बार कुछ स्पेशल रिक्वेस्ट भी आती हैं, जिसके लिए वे एक्स्ट्रा चार्ज करते हैं. बिली ने ओनलीफैंस पर ये काम करीब सालभर पहले शुरू किया था. यहां लोग पहने हुए कपड़े, मोज़े, जिम टॉप, बॉक्सर्स जैसी चीज़ों की डिमांड करते हैं. उनके ज्यादातर कस्टमर होमोसेक्सुअल समुदाय के लोग हैं, जिन्हें उनका पेज अच्छा लगता है. बिली के मुताबिक उनके मोज़े आराम से 2-3 हज़ार तक बिक जाते हैं. आश्चर्य की बात ये है कि मोजे जितने बदबूदार और पसीने से भरे होते हैं, उन्हें उतनी ही ज्यादा कीमत मिलती है. उनके मुताबिक ज्यादातर लोगों को सफेद Nike के मोज़े पसंद आते हैं.

Comments

Popular posts from this blog

Business Ideas : ग्रामीण युवा सिर्फ 10 हज़ार रुपये की लागत में शुरू करें मुनाफे के ये बिज़नेस, होगी बंपर कमाई

टॉप 10 ऑनलाइन बिजनेस आइडिया, बिना पैसे लगाए कर सकते हैं अच्‍छी कमाई , What are the top 10 most profitable businesses in India?

kia ev car in india