शादी समारोह के दौरान हुआ विवाद:डीजे पर डांस को लेकर एक ही परिवार के लोग भिड़े, फायरिंग हुई

 नयागांव में शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस को लेकर एक ही परिवार के लोग भिड़ गए। दोनों में आपस में खूब लाठी, डंडे चले, जिसमें तीन लोग घायल भी हो गए। वहीं एक पक्ष ने रायफल से फायर भी किया, जिससे शादी में शामिल लोग दहशत में आ गए। नयागांव पुलिस ने क्रास मामला दर्ज कर लिया है।

नयागांव थाना प्रभारी हरजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सूबेदार सिंह पुत्र श्याम सिंह और मंगल सिंह उर्फ पंकज सिंह के परिवार में दो मई को लड़की की शादी थी। दो- तीन मई की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे बारात आने के बाद डीजे पर डांस चल रहा था। तभी सूबेदार सिंह और मंगल सिंह के बीच विवाद हो गया।

यह विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे की मारपीट शुरु कर दी, जिसमें पंकज, सत्येंद्र सहित तीन लोग घायल हो गए। इस विवाद में मंगल सिंह की ओर से हवाई फायर भी किए गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। मंगल सिंह की फरियाद पर पुलिस ने सूरज, सत्येंद्र, आकाश, रामू सभी राजावत और सूबेदार की फरियाद पर भूरे, छोटू, फूल सिंह, बेटू व पंकज के विरुद्ध क्रास केस दर्ज कर लिया है।

Comments

Popular posts from this blog

Business Ideas : ग्रामीण युवा सिर्फ 10 हज़ार रुपये की लागत में शुरू करें मुनाफे के ये बिज़नेस, होगी बंपर कमाई

टॉप 10 ऑनलाइन बिजनेस आइडिया, बिना पैसे लगाए कर सकते हैं अच्‍छी कमाई , What are the top 10 most profitable businesses in India?

kia ev car in india