सिलेंडर ब्लास्ट:सातवें दिन घायल नौकर ने भी तोड़ा दम
भिंड
शहर के गोल मार्केट पर मिठ्ठू वाली गली में सिलेंडर ब्लास्ट से घायल हुए श्यामबाबू की सातवें दिन बुधवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि एक दिन पहले मंगलवार को कारखाना मालिक के बेटे दीपू जैन ने उपचार के दौरान छठवें दिन मौत हो गई थी। विदित है कि गोल मार्केट पर मिठ्ठू वाली गली में अशोक जैन निवासी चोर गली का मिठाई का कारखाना है।
27 अप्रैल, बुधवार की सुबह अशोक जैन का बेटा दीपू जैन (30) रसाई गैस सिलेंडर से व्यवसायिक सिलेंडर में रिफिलिंग कर रहा था। तभी अचानक व्यवसायिक सिलेंडर फट गया, जिससे दीपू और उसके साथ कारखाने में काम कर रहा नौकर श्यामबाबू पुत्र रामदास निवासी मातादीन का पुरा अटेर रोड बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। दोनों ही घायलों का दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में उपचार चल रहा था।
Comments
Post a Comment