Record Price of Gas Cylinders : घरेलू गैस सिलिंडर के दाम पहली बार 1000 रुपए प्रति सिलिंडर के पार
पिछले कुछ दिनों से हर तरफ से महंगाई बढ़ने की ही खबरें आ रही हैं। 7 मई का दिन भी इसमें एक और नई खबर और महंगाई का नई किस्त लेकर आया है। महंगाई की ये नई मार सीधे आपकी रसोई पर पड़ी है। जी, इस बार घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में बढ़ोतरी की गई है। पहली बार ऐसा हुआ है कि जयपुर में गैस सिलिंडर के दाम 1000 रुपए प्रति सिलिंडर के पार हो गए हैं।
जयपुर। पिछल कुछ समय से महंगाई (Inflation) नए-नए रूपों में आम आदमी के सामने आ रही है। सब्जी हों, मसाले हों या फल या सीएनजी, पेट्रोल-डीजल या फिर रसोई गैस। सभी के दाम आसमान छू रहे हैं। माह की शुरुआत में कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) के दामों में बढ़ोतरी के बाद अब तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी (14.2 kg) सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। इसी के साथ अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder Price Hike) की जयपुर में कीमत 1003.50 रुपया हो गई है। इसकी राजधानी दिल्ली में कीमत बढ़कर अब 999.50 हो चुकी है। वहीं पिछले सप्ताह 1 मई को कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 102 रुपये 50 पैसे की वृद्धि की गई थी, जिसके बाद इसकी कीमत जयपुर 2374 रुपए हो गई थी।

8 महीने में 50 रुपए महंगी हुई घरेलू गैस, तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं को दी ऑनलाइन बुकिंग की सलाह
Comments
Post a Comment