भारतीय रेलवे ने दी यात्रियों को सौगात, हो गई मंजूर यह मांग

 भारतीय रेलवे से लंबे समय से यात्री कई तरह की मांग कर रहे है। अब इन मांग को मंजूर कर लिया गया है। इससे यात्रियों को बड़ा लाभ होगा।




रतलाम. भारतीय रेलवे से लंबे समय से यात्री कई तरह की मांग कर रहे है। अब इन मांग को मंजूर कर लिया गया है। इससे यात्रियों को बड़ा लाभ होगा। भारतीय रेलवे की इस सौगात से रतलाम रेल मंडल को भी लाभ होगा।

रेलवे ने ट्रेन नंबर 09723/09724 जयपुर -बांद्रा टर्मिनस - जयपुर व ट्रेन नंबर 07115/07116 हैदराबाद - जयपुर - हैदराबाद का यात्रियों की मांग के बाद मंदसौर व नीमच में ठहराव मंजूर किया है।


ट्रेन नंबर 09723 जयपुर बांद्रा, जयपुर से 11 मई से चलने वाली का नीमच में दोपहर 2.49/2.51 व मंदसौर 3.29/3.31 बजे ठहराव होगा।
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09724 बांद्रा - जयपुर 12 मई से चलने वाली का मंदसौर रात 9.33/9.35, व नीमच 10.25/10.27 बजे आना - जाना होगा।

ट्रेन नंबर 07115 हैदराबाद से 6 मई से चलने वाली का मंदसौर रात 8.23/8.25 व नीमच रात 9.16/9.18 बजे, ट्रेन नंबर 07116 जयपुर से 8 मई से चलने वाली का नीमच रात 9.48/9.50, मंदसौर 10.32/10.34 बजे आना - जाना होगा।

मासिक सीजन टिकट मंजूर


रेलवे ने सात यात्री ट्रेन में यात्रा के लिए मासिक टिकट सीजन मंजूर किए है। इनकी शुरुआत कर दी गई है।


- ट्रेन नंबर 09602/09601 चित्तौडग़ढ़ - उदयपुर सिटी चित्तौडग़ढ़ पैसेंजर ट्रेन
ट्रेन नंबर 09357/09358 दाहोद - रतलाम - दाहोद स्पेशल मेमू ट्रेन
ट्रेन नंबर 09199/09200 उज्जैन - भोपाल - उज्जैन स्पेशल पैसेंजर ट्रेन
ट्रेन नंबर 09559/09560 डॉ अम्बेडकर नगर - इंदौर डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल डेमू ट्रेन
ट्रेन नंबर 09541/09542 डॉ अम्बेडकर नगर - इंदौर - डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल डेमू ट्रेन
ट्रेन नंबर 09197/09198 इंदौर - डॉ अम्बेडकर नगर - इंदौर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन
ट्रेन नंबर 09499/09500 रतलाम - चित्तौडग़ढ़ - रतलाम स्पेशल डेमू शामिल है।

आठ ट्रेन में लगाए अतिरिक्त डिब्बे
रेलवे ने आठ यात्री ट्रेन में अतिरिक्त डिब्बे लगाने का निर्णय लिया है। रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को बड़ी राहत यात्रा के दौरान मिलेगी।

ट्रेन नंबर 12953/12954 मुंबई सेंट्रल-हजऱत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस में 15 मई तक मुंबई सेंट्रल से और 16 मई तक हजऱत
निजामुद्दीन से एक अतिरिक्त एसी 3-टियर कोच जोड़ा गया है।

ट्रेन नंबर 22209/22210 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस में 13 मई तक मुंबई सेंट्रल से और नई दिल्ली से 14 मई तक एक अतिरिक्त एसी 3-टियर कोच जोड़ा गया है।


ट्रेन नंबर 09447/09448 अहमदाबाद-पटना क्लोन स्पेशल में 11 मई को अहमदाबाद से और 13 मई तक पटना से एक अतिरिक्त एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच जोड़ा जाएगा।

ट्रेन नंबर 09465/09466 अहमदाबाद-दरभंगा क्लोन स्पेशल में 13 मई तक अहमदाबाद से और 16 मई तक दरभंगा से एक अतिरिक्त एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास कोच जोड़ा जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

Business Ideas : ग्रामीण युवा सिर्फ 10 हज़ार रुपये की लागत में शुरू करें मुनाफे के ये बिज़नेस, होगी बंपर कमाई

टॉप 10 ऑनलाइन बिजनेस आइडिया, बिना पैसे लगाए कर सकते हैं अच्‍छी कमाई , What are the top 10 most profitable businesses in India?

kia ev car in india