भिंड में शादी से पहले भागी 'लुटेरी दुल्हन':दलाल ने ₹5 लाख लेकर कराया रिश्ता, जेवर भी दिलवाए; मंडप में बैठा रह गया दूल्हा

 मध्यप्रदेश के भिंड में दूल्हा बारात लेकर मंडप में पहुंच गया, लेकिन दुल्हन नहीं पहुंची। बिचौलिए ने शादी के बदले 5 लाख रुपए भी लिए थे। जब दोनों ही मंडप में नहीं पहुंचे, तब उसे ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद दूल्हे ने थाने में केस दर्ज कराया। मामला दबोह क्षेत्र का है।लहार क्षेत्र के नानपुरा गांव में रहने वाले 32 साल के सतीश पुत्र श्रीराम बिरथरे किसान है। परिवार वाले सतीश के लिए रिश्ता देख रहे थे। इसी दौरान उसकी मुलाकात बावली नदीगांव, उत्तर प्रदेश में रहने वाले सालिगराम दुबे से हुई। सालिगराम ने उसे शादी करवाने की बात कही।

बिचौलिए ने सतीश का रिश्ता टीकमगढ़ जिले के पलेवा गांव की बबली से कराया था।
बिचौलिए ने सतीश का रिश्ता टीकमगढ़ जिले के पलेवा गांव की बबली से कराया था।

ऐसे झांसे में लिया
सालिगराम और पप्पू तिवारी नाम का युवक सतीश और उसके परिजन को टीकमगढ़ जिले के पलेवा गांव लेकर गए। यहां शादी के लिए लड़की दिखाई। सतीश को लड़की पसंद आ गई। शादी की बात पक्की हो गई। यहां सगाई की रस्म पूरी हुई। रस्म में फल, मिठाई, कपड़े समेत सोने-चांदी के आभूषण भी भेंट में दिए। सालिगराम ने रिश्ता करवाने के 5 लाख रुपए लिए थे।

शादी की तारीख 2 मई तय की गई। लड़की के परिवार वालों को शादी के लिए दबोह क्षेत्र का सिद्ध स्थल रेहकोला माता मंदिर पर आना था। शादी के लिए लड़के वालों ने इंतजाम किया था। यहां खाने-पीने से लेकर ठहरने की व्यवस्था की गई थी। इसके अलावा, लड़के वालों ने गांव में मंडप में खाना भी दिया था।

मायूस होकर लौटा दूल्हा
दुल्हन लाने के लिए सतीश बारात लेकर 2 मई को दबोह पहुंचा। यहां दिनभर इंतजार करता रहा। कई बार फोन करने के बाद भी सालिगराम और पप्पू तिवारी थोड़ी देर में आने की बात करते रहे। रात 2 बजे के बाद फोन रिसीव करना बंद कर दिया। इसके बाद दूल्हा और बाराती वापस लौट आए। इसके बाद मुकेश को ठगी का एहसास हुआ। मुकेश थाने पहुंचा तो दबोह पुलिस ने शिकायत दर्ज किए बिना ही लौटा दिया। राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Business Ideas : ग्रामीण युवा सिर्फ 10 हज़ार रुपये की लागत में शुरू करें मुनाफे के ये बिज़नेस, होगी बंपर कमाई

टॉप 10 ऑनलाइन बिजनेस आइडिया, बिना पैसे लगाए कर सकते हैं अच्‍छी कमाई , What are the top 10 most profitable businesses in India?

kia ev car in india